logo

Assembly Elections : JMM में जानेवाले लोग पहले मुझसे मिले थे, कुणाल गुवाहाटी और ओड़िशा तक आये- हिमंता बिस्वा सरमा का दावा

himantaa.jpg

रांची

झारखंड चुनाव सह प्रभारी सह असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि जेएमएम में जाने से पहले कुणाल षाड़ंगी ने उनसे गुवाहाटी आकर मुलाकात की थी। कहा कि जिन नेताओं ने जेएमएम की सदस्यता ली है, वे सभी मुझसे मिलने के लिए आये थे। सरमा ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, " मैं पहली बार झारखंड में चुनाव देख रहा हूं। .इस बार हमारी पार्टी में ज्यादा असंतोष नहीं है। बहुत अच्छे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हई है।“


असम सीएम ने आगे कहा, JMM सत्तारूढ़ पार्टी है। उसे अपने लोगों से टिकट देने की अपेक्षा थी, उनके पास अपने उम्मीदवार नहीं थे। कम से कम आज असम में बीजेपी कांग्रेस से आने वाले किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं देगी। अगर हेमंत सोरेन को अभी भी और उम्मीदवारों की जरूरत है, तो मुझे बताएं, मैं उनको दे दूंगा। कहा कुणाल मेरे पास गुवाहाटी आए और मुझसे मिलने के लिए ओडिशा गए, लेकिन मेरे पास जगह नहीं थी। जो लोग JMM में आ रहे हैं वे मुझसे पहले मिले थे लेकिन मेरे पास जगह नहीं थी। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly