logo

Assembly Elections : पहले चरण की 43 सीटों पर जनता ने BJP को नकार दिया है- सुप्रियो भट्टाचार्य 

सुपरियोंब.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज देवघर में प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही अहम है। कहा आज बिरसा जयंती, झारखंड स्थापना दिवस, प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा भी है। लेकिन इस शुभ दिन में झारखंड में कुछ अशुभ लोग भी मंडरा रहे हैं। कहा कि आज भी समाज को बांटने का काम किया जा रहा है। उनको बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले फेज में 43 सीटों पर जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। इस बात का अनुमान इनको भी हो गया है। लेकिन ये लोग फिर भी माहौल को प्रदूषित कर रहे हैं। कहा कि इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है।  
सुप्रियो ने आगे कहा, बीजेपी ने आज से पहले 2014 से 2024 तक घुसपैठ शब्द का नाम नहीं लिया था। अब चुनाव के ठीक पहले ये लोग कथित घुसपैठ को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 
कहा कि बीजेपी के एक सांसद ने संसद के अंदर इस सवाल को उठाया और उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल और संथाल को काटकर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाये। कहा, तब से बीजेपी में गुब्बार आ गया। कहा अब राज्य का स्टेटस भी छीनने की तैयारी हो रही है। सुप्रियो ने आगे कहा, असम के सीएम ने डेढ़ साल पहले जा आग मिजोरम में लगाई थी, आज तक आदिवासी वहां उस आग में झोंके जा रहे हैं। इनके राज्य असम में आदिवासी युवतियों को नंगा कर सड़क पर घुमाया गया और यहां आकर ये आदिवासी हित की बात कर रहे हैं। 
कहा कि एक और बीजेपी के पूर्व सीएम हैं, उनके राज में आदिवासी पर पेशाब कराया गया। और यहां ये आदिवासी सम्मान की बात कर रहे हैं। कहा, हद तो तब पार हो गयी जब मंईयां सम्मान योजना को लेकर ये लोग हाईकोर्ट चले गये। कहा कि कोर्ट ने भाजपा की इस साजिश को भी नाकाम किया। कोर्ट ने कहा कि ये ईमानदार प्रयास है। हम कहते हैं कि हम 2500 देंगे दिसंबर से, तो इन्होंने इस पर भी आपत्ति की।
कहा, हमने मांग की कि चुनाव की तिथि आगे बढ़ायी जाये। अभी सरकार का कार्यकाल पूरा नही हुआ है। लेकिन इसे नहीं माना गया। कहा कि जब महिलाओं के खाते मे आपातकालीन सेवा की तरह चौथी किस्त आ गयी तब भी इनको दिक्कत हो गयी। हमने कहा कि दिसंबर में भी महिलाओं के खाते में 2500 जायेंगे और ये लोग कह रहे हैं कि 2100 देंगे। कहा कि राज्य में जो खेल चल रहा है, राज को खंडित करने का प्रयास चल रहा है, वो बहुत ही चिंताजनक है। कहा कि ये सारी हरकते चुनाव आयोग के संरक्षण में  हो रही हैं। कहा कि एक साजिश के तहत राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोक दिया गया। कहा कि लगातार ये हो रहा है। इसकी जांच होनी चाहिये। ये साधारण बात नहीं है। कहा एक पीएम का विमान खराब हो जाये औऱ इस कारण सभी उड़ान रोक दी जाये, इसकी जांच होनी चाहिये। सुप्रियो ने कहा, हमारे लोग क्या हेलीकॉप्टर में बम लेकर घूम रहे हैं। कहा आचार संहिता और भाषण देने का जो नियम है, उसकी धज्जियां उडाई जा रही हैं और चुनाव आयोग खामोश है।

Tags - चुनाव चुनाव न्यूज चुनाव ब्रेकिंग विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग न्यूज विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग चुनाव न्यूज लाइव झारखंड चुनाव झारखंड चुनाव न्यूज झारखंड चुनाव अप़डेट विधानसभा चुनाव अपडेट