रांची
जेएमएम के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज पीसी कर आजसू की ओर से जारी संकल्प पत्र पर तंज किया और सवाल उठाये। कहा कि एनडीए का अलग संकल्प पत्र है औऱ आजसू का अलग। कहा ये पार्टी पहले गांव की सरकार बना रही थी, लेकिन ये रोजगारी की सरकार बनाने वाले हैं। ये क्या करने वाले हैं, ये समझना मुश्किल है। ये भी सवाल है कि ये कैसी और कैसे सरकार बनायेंगे, क्योंकि चुनाव तो ये पार्टी 10 सीटों पर ही लड़ रही है। जीतेंगे कितनों पर, ये तो समय बतायेगा, लेकिन सरकार की रूपरेखा तय कर दी गयी।
जेएमएम नेता ने कहा ये 10 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और 30 गारंटी दे रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि 10 में से 9 के मंत्रालय भी बांट दिये गये हैं। सुप्रियो ने आगे कहा, आजसू का मुख्य दल यानी बीजेपी के अनुसार स्थानीय नीति की रूपरेखा बनेगी। वहीं आजसू का कहना है कि सर्वे सेटेलमेंट के जरिये समस्या का समाधान किया जायेगा। सुप्रियो ने कहा, बीजेपी ने गोगो दीदी योजना की शुरुआत की बात कही है। इसके तहत वे महिलाओं को 2100 रुपया देने की बात करते हैं। लेकिन आजसू ने इससे अलग बात कही है। कहा कि बीजेपी और आजसू को पहले तय कर लेना चाहिये, जीतने पर सरकार किसकी बनेगी।
सुप्रियो ने आगे तंज करते हुए कहा कि एलजेपी जो एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, इसने भी अपना अलग घोषणा पत्र जारी किय है। कल पता चलेगा कि वही एनडीए का असली घोषणा पत्र है। कहा एनडीए को बताना चाहिये कि राज्य में दरअसल किसकी सरकार बनेगी। आजसू की, लोजपा की या फिर वे खुद सरकार बनायेंगे। कहा कि राज्य की जनता ये सब देख रही है। कहा कि अजीब कॉन्ट्रोवर्सी है। मोदी कहते हैं एनडीए की सरकार बनेगी और आजसू कहती हैं, उनकी सरकार बनेगी।
जेएमएम नेता ने कहा, एनडीए गठबंधन में सीएम बनने की इच्छा रखने वालों की लाइन लगी हुई है। इनमें से एक तो बाबूलाल मरांडी ही हैं। कहा, हमारे यहां हेमंत सोरेन सीएम फेस हैं। कहा बीजेपी के दो नेता झारखंड में खूब घूम रहे हैं। एक नाम व्यापम घोटाले से जुड़ा है तो दूसरे का नाम समाज में नफरत फैलाने और लूटने के लिए याद किया जाता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने शिव राज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा का नाम नहीं लिया।