द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के मनातू के चक गांव में 11वीं की एक छात्रा की शादी की तैयारी हो रही थी, लेकिन छात्रा ने समझदारी दिखाते हुए पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को फोन कर मदद मांगी। छात्रा ने फोन पर रोते हुए कहा, मैम, मेरे-माता-पिता मेरी शादी कराना चाहते हैं। लेकिन मैं पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं।
पुलिस ने माता-पिता ने समझाया
पुलिस टीम ने छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें डेढ़ घंटे तक समझाया। परिजनों को बताया गया कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि बच्ची के भविष्य के लिए भी नुकसानदायक है। काफी समझाने के बाद परिजन राजी हो गए और बच्ची की शादी रोक दी।
पुलिस ने पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएगी।
छात्रा की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा को देखते हुए पुलिस ने उसकी आगे की शिक्षा की जिम्मेदारी ली। छात्रा का 11वीं कक्षा में नामांकन चक गांव के स्थानीय स्कूल में कराया गया। छात्रा ने 2024 में मैट्रिक परीक्षा 70% से अधिक अंकों के साथ पास की थी। आर्ट्स विषय से उसकी आगे की पढ़ाई अब सुनिश्चित की गई है।