logo

अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा को ED कोर्ट से भी झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

ED111.jpg

रांची 

अवैध खनन मामले में आरोपी औऱ सीएम के विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा को ईडी की विशेष अदालत में भी झटका लगा है। मिश्रा की ओर से दायर जमानत याचिका को ईडी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले पंकज मिश्रा जमानत पर रिहाई के लिए कई अदालतों में गुहार लगा चुके हैं। जमानत के लिए इससे पहले पंकज मिश्रा ईडी कोर्ट, हाईकोर्ट औऱ सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं। बता दें कि पंकज मिश्रा साहेबगंज जिले में हुए अवैध खनन और करोड़ों के टेंडर घोटाले में भी आरोपी हैं। 

2022 में गिरफ्तार हुए थे पंकज मिश्रा

अवैध खनन और टेंडर घोटाले में आरोपी रहे पंकज मिश्रा को ईडी ने 2022 के जुलाई महीने में अरेस्ट किया था। अवैध खनन के मुकदमे में ईडी ने संथाल के कई ठिकानों पर रेड किया था। इसमें राजमहल, बरहेट, मिर्जा चौकी, बरहवा और साहेबगंज में कुछ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था।  इस दौरान पंकज मिश्रा व दाहू यादव के साथ उनके करीबियों के 37 बैंक अकाउंट में डिपॉजिट लगभग 12 करोड़ रुपये भी ईडी की टीम ने सीज किये थे। जांच के दौरान ईडी की टीम अवैध रूप से चलाये जा रहे पांच क्रशर, पांच देसी बंदूक, कारतूस औऱ संदिग्ध कागजात जब्त कर चुकी है।