जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। वहीं, फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में संलिप्त पंचायत सचिव को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। साथ ही दोनों आरोपियों के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के फोन कॉल के डिटेल की भी जांच की जा रही है, ताकि जांच को और पुख्ता किया जा सके। अबतक प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया है कि पैसे के लालच में आरोपियों ने इस फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है।
इसके अलावा जिला प्रशासन के द्वारा गठित टीम के अबतक की जांच में पाया गया कि कुल 4400 फर्जी प्रमाण पत्र मटियाबांधी गांव में संचालित प्रज्ञा केंद्र में बने है। जांच टीम की ओर से पंचायत में अबतक बनाये गये सभी प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही निर्गत प्रमाण पत्रों के लिए जमा किये गये एक-एक दस्तावेज की गहन जांच भी कराई जा रही है।