logo

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता कराई

vhp000032.jpg

आरा
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की कोईलवर इकाई ने बालोपासना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कुल्हड़िया स्थित मानो बैजनाथ प्लस टू विद्यालय में हुआ। मुख्य अतिथियों में उद्योगपति और समाजसेवी अजय सिंह तथा स्थानीय मुखिया विनय प्रताप सिंह शामिल थे। दोनों ने नारियल फोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक ओझा ने की। दौड़ प्रतियोगिता में बिहार समेत अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
•    प्रथम पुरस्कार गाजीपुर के मिथेलेश कुमार को मिला।
•    द्वितीय स्थान पर आश्विन कुमार रहे।
•    पवन कुमार को तीसरा स्थान मिला।
उद्योगपति अजय सिंह ने विजेताओं को क्रमशः ₹2100, ₹1100 और ₹500 के पुरस्कार दिए। लोगों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल्हड़िया की टीम ने आरा की टीम को एक अंक से हराया।
कार्यक्रम में राम दिनेश सिंह, धीरज कुमार पांडेय, संतोष सिंह, रामप्रताप सिंह, अभय सिंह, यशवंत नारायण, उपेंद्र तिवारी, शालिनी सिंह और प्रिंस बजरंगी जैसे अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित कुमार, संतोष सिंह, विकास कुमार, रौशन पांडेय, वीर सिंह, विनीत कुमार, मनीष सिंह, संदीप कुमार, राजू ठाकुर और मनोज यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest