जामताड़ा
द फॉलोअप में लगी खबर का असर आज देखने को मिला। जामताड़ा में पेट्रोल पंप में ऑनलाइन भुगतान करने सुविधा बहाल हो गयी है। सभी पेट्रोल पंप पर फोन पे का QR स्कैनर चिपका दिया गया है। ₹200 से अधिक का पेट्रोल लेने पर चार रुपए की छूट भी दी जा रही है। बता दें कि 4 दिन पहले ही द फॉलोअप में इस बाबत खबर प्रकाशित की गयी थी। इसमें बताया गया था कि जामताड़ा शहर में साइबर अपराधियों ने नया तरीका अपनाया है, जिससे शहर में कई स्थानों पर ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया प्रभावित हो गई है। जिले में स्थित 4 पेट्रोल पंपों पर अब ग्राहक मोबाइल ऐप्स जैसे फोन पे के माध्यम से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि साइबर अपराधियों ने इन पंपों के खातों में फर्जी लेन-देन कर दिया था, जिसके बाद बैंक ने इन पंपों के अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया। अब पेट्रोल पंपों पर कैश में भुगतान की मांग की जा रही है।
इसके अलावा, शराब की दुकानों पर भी ऑनलाइन पेमेंट बंद कर दिया गया है, क्योंकि साइबर अपराधियों ने यहां भी विभाग को चूना लगाया है। शहर के बड़े कपड़ा दुकानों में भी मोबाइल पेमेंट का विकल्प हटा लिया गया है।