logo

कल से मैट्रिक संपूरक परीक्षा के लिए भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

jacb.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक इंटर संपूरक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षार्थी बिना फाइन के 26 जून से 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं और फाइन के साथ 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। वही इंटर के परीक्षार्थी बिना फाइन के 27 जून से 5 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे और फाइन के साथ 6 से 8 जुलाई तक आवेदन जमा करने की तिथि है। संपूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 


इस बार ऐसा रहा रिजल्ट 
इस बार मैट्रिक में पास प्रतिशत बच्चों की संख्या 95.38 है। कुछ बच्चों का  रिजल्ट खराब रहा था जिसके लिए संपूरक परीक्षा ली जाती है। 63.23 प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए थे। प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या 2,69,913 है। सेकेंड डिवीजन में 1,26,563 बच्चे पास हुए हैं। 11,083 बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं। इस वर्ष 4,33,643 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 4,27,294 बच्चों ने परीक्षा दी. कुल 4,07,559 विद्यार्थी पास घोषित किये गये हैं। वर्ष 2021 और वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 का रिजल्ट थोड़ा कमजोर रहा।