द फॉलोअप डेस्क
लूटपाट की घटना में शामिल एक अपराधी को रांची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मांडर निवासी 19 वर्षीय अपराधी रोहित गोप की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जबकि, लूटपाट की घटना में रोहित के साथ शामिल तीन अन्य अपराधी अमित गोप, अजीत उरांव और अजय उरांव भागने में सफल हुए। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
5200 रुपए लूटा था, बाइक लूटने का था प्रयास
लूटपाट की घटना के संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इटकी निवासी रात करीब 9 बजे ड्यूटी के लिए डोरंडा जाने के लिए घर से निकला था। पंडरा- रातू चिमनी भट्टी के पास चार अपराधियों ने लाठी और हथियार के बट से हमला कर दिया। पॉकेट से 5200 रुपए लूट लिए और मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास करने लगे। हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचने लगे। जिसको देखकर चारों अपराधी भाग गए। इनमें तीन अपराधी पैदल ही जंगल की ओर भाग गए। जबकि एक अपराधी बाइक से भागा। बाइक से भागे अपराधी को ग्रामीणों ने रानीखटंगा पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया। जिसके बाद उसे इटकी थाना को सौंप दिया गया। पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।