logo

पाकुड़ : पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी पर पाकुड़ में जमकर फोड़े गये पटाखे, व्यवसायियों में खुशी की लहर 

pakur.jpg

पाकुड़: 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद संथाल परगना में खुशी की लहर है। इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। संथाल के व्यवसायियों में काफी खुशी है। शिकायतकर्ता शंभू नंदन कुमार ने जमकर पटाखे फोड़े और खुशियां मनाई। शंभू नंदन ने कहा कि पंकज मिश्रा से संथाल परगना ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के व्यवसायी परेशान थे। उनकी गिरफ्तारी से राज्य के व्यवसायी खुश हैं। शंभू नंदन ने कहा कि पिछले दो साल से न्याय के लिए भटक रहे थे लेकिन ईडी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच-पड़ताल शुरू की। 


आज कोर्ट में होगी पेशी 
पंकज मिश्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार की देर शाम उनकी गिरफ्तारी के बाद  सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया, जिसके बाद उन्हें रांची के कोतवाली थाने में पुलिस कस्टडी में रखा गया है। बता दें कि मंगलवार की सुबह पंकज मिश्रा ईडी कार्यालय पहुंचे थे। उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली। जिसके बाद पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।