logo

स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही ऑपरेशन थिएटर में मरीज को छोड़कर फरार हुए डॉक्टर 

das.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद जिले के निजी अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ चल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग की की टीम झरिया के डिगवाडीह स्थित दास सेवा क्लीनिक में पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही नर्सिंग होम के कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्वास्थ्यकर्मी टीम को देखते ही भागने लगे। डॉक्टर, नर्सिंग होम के स्टाफ भी मौके से फरार हो गए। यहां तक की ऑपरेशन थिएटर के टेबल पर पड़े एक मरीज को छोड़कर डॉक्टर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मनमंत कुमार नर्सिंग होम के मालिक है। जो टीम के सामने नहीं आए। 


मरीज नहीं है सुरक्षित
etv भारत में छपी खबर के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नर्सिंग होम में कोई भी नहीं मिला है। इसलिए कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। कई कमियां यहां देखने को मिली है। टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि जिस डॉक्टर ने सिजेरियन करने की तैयारी कर रखी थी, वही एनेस्थीसिया भी कर रहे थे। तीन मरीज यहां भर्ती हैं। किसी तरह इनका इलाज चल रहा है, कौन डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं, क्या दवा चल रही है किसी तरह की जानकारी नहीं है। मौके पर एक डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे थे, नाम पूछने के पर नहीं बताया और ना ही कोई जानकारी दी। ऑपरेशन छोड़कर वो निकल गए। टीम ने कहा कि यहां इलाज कराने वाले मरीजों की जान सुरक्षित नहीं है। ऑपरेशन वाले मरीजों को आईसीयू वार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन यहां आईसीयू वार्ड तक नहीं है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N