logo

मांडर उपचुनाव : गंगोत्री कुजूर ने किया वादा, मांडर विधानसभा का मान-सम्मान दोबारा स्थापित करूंगी

a102.jpg

डेस्क: 

मांडर उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने मांडर, टंगारबसली, रघुनाथपुर, सिलागाई, मंदरो, लुंडरी पंचायत के विभिन्न के गांवों  में किया जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने जनता से मुलाकात की और कमल फूल छाप में वोट देने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि मैं मांडर विधानसभा का मान-सम्मान पुन: स्थापित करूंगी। 

2014 में दिलाई थी ऐतिहासिक जीत!
जनसंपर्क अभियान के दौरान गंगोत्री कुजूर ने कहा कि मांडर की जनता ने 2014 में पहली बार आशीर्वाद देकर मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस दौरान मांडर में चारों ओर विकास के कार्य हुए जिसकी प्रशंसा आज भी होती है। मैंने कोई भी ऐसा कार्य नही किया  जिससे मांडर की जनता को शर्मसार होना पड़ा हो। परंतु आज पूरे प्रदेश में मांडर को शर्मसार होना पड़ा जिसका एक मात्र कारण यहां के पूर्व विधायक बंधु तिर्की हैं। 

मांडर को शर्मसार नहीं होना पड़ेगा!
गंगोत्री कुजूर ने कहाहा कि 23 जून को मांडर की जनता आशीर्वाद के रूप में अधिक से अधिक मत देकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि मेरे किसी भी कोई काम से मांडर की जनता को शर्मसार नही होना पड़ेगा इसका मैं विश्वास दिलाती हूं।

साथ ही मांडर के मान- सम्मान को पुनः स्थापित करूंगी। बीजेपी को जनता का आशीर्वाद चाहिए।