logo

Important news : अब बैंक से पैसे निकालने के लिए चेहरे और आंखों का होगा स्कैन

953699-sbi1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सरकार अब बैंक ग्राहकों के लिए नया नियम लाने जा रही है। अभी तक बैंक से पैसे निकालने के लिए सिर्फ हस्ताक्षर की जरूरत होती थी लेकिन जल्द ही आपको अपने चेहरे और आंखों की रेटिना को स्कैन कराना होगा। समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के एक कर्मचारी ने बैंक का नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ट्रांजेक्शन से पहले फेस आईडी वेरिफिकेशन का आदेश अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन बैंकों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

फेस आईडी और आईरिश आईडी का होगा इस्तेमाल

कहा जा रहा है कि फेस आईडी और आईरिश आईडी का इस्तेमाल उन मामलों में किया जाएगा जब किसी खाताधारक ने एक साल में 20 लाख से अधिक की निकासी और जमा की है। फेस आईडी के अलावा खाताधारक को पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड भी देना होगा। बहरहाल सरकार या किसी बैंक की ओर से इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।