logo

सैकड़ों युवाओं का रोजगार न छीने राज्य सरकार : गंगा नारायण सिंह

MADHU004.jpg

मधुपुर 
सीएससी बीएलइ की रोज़गार समस्या और पंचायत चयन में भेदभाव को लेकर शुक्रवार को युवाओं ने भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्षों से बीएलइ राहत फसल योजना, किसान ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री सम्मान योजना और सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
लेकिन सरकार ने पंचायतों में कार्यरत 7-8 लोगों में से केवल एक बीएलइ को चुना है। उसी को मानदेय दिया जा रहा है। युवाओं का आरोप है कि यह नीति अनुचित है। एक व्यक्ति को ही बीएलइ की जिम्मेदारी देने से सैकड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है। कई युवा सीएससी के ज़रिए अपनी रोज़ी-रोटी चला रहे थे। अब वे आर्थिक संकट में हैं। भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने राज्य सरकार से सभी बीएलइ को समान मौका देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में सभी सीएससी बीएलइ को काम मिलना चाहिए। सभी को सरकारी योजनाओं में शामिल किया जाए। सरकार को चाहिए कि वह सैकड़ों युवाओं का रोजगार न छीने।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest