द फॉलोअप डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी के सिलसिले में रविवार को धनबाद के एगारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने BLO और BLO पर्यवेक्षक के साथ बैठक की। इस बैठक में करीब 162 BLO के साथ 16 BLO पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इस दौरान नोडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों के BLO अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर घर के मुखिया को मतदाता सूचना पर्ची सौंपें। वहीं, इस दौरान BLO मतदाता रजिस्टर पर पर्ची प्राप्त करने वाले का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लें। किसी भी परिस्थिति में BLO पर्ची का थोक वितरण नहीं करें।
प्रमोद झा ने BLO पर्यवेक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूचना पर्ची का वितरण अपनी निगरानी में ही कराएं और उसकी रिपार्ट प्रखंड कार्यालय में भी प्रस्तुत करें। बता दें कि इस बैठक में निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्ति शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, प्रमोद कुमार झा, कन्हैया सिंह, अरुण कुमार सिंह, समीर कुमार दास, छत्रपति शाही किस्कु, अमित तिवारी, कालीचरण कुमार, राजीव गोप, चंदन मिश्रा, धीरेंद्र नाथ तिवारी, संजय मंडल, पवन कर्ण, पंकज कुमार, माधव चंद्र सूत्रधर, सिमरन नाग, मंसूर रहमान, रेखा बाउरी, सावित्री बाउरी, ममता झा सहित अन्य BLO उपस्थित रहे।