logo

रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं, ईसाई समाज ने दी सेवा की मिसाल- इरफान अंसारी 

IRFAAN004.jpg

रांची
वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड द्वारा गौशाला चौक, रांची स्थित परिसर में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. श्री बेला प्रसाद की विशेष उपस्थिति रही। शिविर में चारों ओर "We love you" की गूंज और उत्साह का माहौल देखने को मिला। अपने संबोधन में मंत्री डॉ. अंसारी ने ईसाई समुदाय के प्रति गहरी आत्मीयता जताते हुए कहा, “मेरी परवरिश इसी समाज की गोद में हुई है। मैंने इसे नज़दीक से देखा है – यह समाज निस्वार्थ सेवा करता है, बिना किसी अपेक्षा के। इनका समर्पण सचमुच अनुकरणीय है।”
रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई धर्म या सेवा नहीं। जब अपने लोग भी एक-दूसरे को खून देने से कतराते हैं, तब यह दृश्य दिल छू जाता है कि सैकड़ों लोग आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी।”


उन्होंने इस शिविर को एक आयोजन नहीं, बल्कि “जिंदगी बचाने की मुहिम” करार दिया। धनबाद, चाईबासा, सिमडेगा समेत कई जिलों से आए चर्च सदस्यों ने शिविर में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। डॉ. अंसारी ने कहा कि रक्तदान से जहां दूसरों की जान बचती है, वहीं यह दाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। “यह शरीर में आयरन संतुलन बनाए रखता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम करता है। समय पर रक्त की उपलब्धता से ज़रूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।”
कांग्रेस नेता डॉ. बेला प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा, “मैं स्वयं क्रिश्चियन हूं और मुझे गर्व है कि हमारा समाज इस तरह से समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। डॉ. अंसारी आपकी आवाज बनकर हमेशा आपके साथ हैं।”
उन्होंने 6 मई को आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में सभी को आमंत्रित करते हुए कहा, “यह समय एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा करने का है। भाजपा जैसी तानाशाही सोच को देश से बाहर करना होगा।”
कार्यक्रम में चर्च ऑफ गॉड झारखंड के प्रमुख पास्टर अनुपम सुरिन, रांची के पास्टर नरेंद्र कुजूर, चाईबासा से पास्टर संतोष विश्वकर्मा, सिमडेगा से पास्टर अनुरंजन कुल्लू, हटिया से पास्टर इंद्रा सुब्बा, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक भास्कर नंद तिवारी, प्रवक्ता रियाज़ अहमद और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (JPCC) के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest