द फॉलोअप डेस्कः
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने सोमवार यानी 28 अगस्त को कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने घोषणा की कि अंबानी परिवार के बच्चों आकाश, ईशा और अनंत को बोर्ड में नियुक्त किया जाएगा। कंपनी ने कहा, ‘नीता अंबानी अपना अधिक समय रिलायंस फाउंडेशन को दे रही हैं, इस कारण वे रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड से इस्तीफा दे रही हैं, जिसकी वह संस्थापक अध्यक्ष हैं।’मुकेश अंबानी ने अपने लिए तय जिम्मेदारियां का जिक्र करते हुए कहा कि वे रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे। खासकर आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं, ताकि वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सकें और आने वाले दशकों में रिलायंस को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।
मुकेश अंबानी पांच साल तक बने रहेंगे अध्यक्ष
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में कहा, ‘RIL के निदेशक मंडल ने सोमवार को अपनी बैठक में HR, नॉमिनेशन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर विचार किया और कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति की मंजूरी के लिए शेयरधारकों से सिफारिश की गई।’कंपनी ने आगे कहा कि उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। बता दें कि कंपनी की वार्षिक आम बैठक में निदेशक मंडल ने नीता अंबानी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा में कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने यह जानकारी दी। मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने रहेंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N