logo

रांची : NHM कर्मियों को बन्ना गुप्ता से मिला सकारात्मक आश्वासन, कल प्रतिनिधिमंडल को मिलने बुलाया

NHUU.jpg

रांचीः 
2005 से स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा दे रहे एनएचएम कर्मियों ने आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एनएचएम कर्मियों को सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज मैं विभाग में जाकर इस विषय पर बात करता हूं। वहां से जो भी बातें निकलकर आएगी उसे कल आपके बीच रखूंगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कल 5 सदस्य टीम को बुलाया है। बता दें कि 17 अक्टूबर 2022 को ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक पित्त पत्र अपर मुख्य सचिव को लिखा था, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने की मांग की थी। साथ ही साथ 3 सदस्यी कमेटी का भी गठन करने को कहा गया था। इसमें एनएचएम कर्मियों के भी एक सदस्य को आमंत्रित करने की बात कही गई थी। हालांकि डेढ़ महीने बीत गए हैं लेकिन अब तक इस पर कोई अपडेट नहीं आया है।


नाराज हो रहे थे NHM कर्मी
आज कई स्वास्थ्य कर्मी आक्रोशित भी दिखे। उन्होंने कहा कि हम लगातार सालों से राज्य सरकार के लिए काम करते आ रहे हैं। हमारी वजह से स्वास्थ्य क्षेत्र में इतना सुधार हुआ है। ऐसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों जहां सरकार के कोई नुमाइंदे या अधिकारी तक नहीं पहुंच पाते। वैसी वैसी जगह पर हम जाते हैं। कोरोना काल में हमने झारखंड को कोरोना से मुक्ति दिलाई लेकिन हमें क्या मिला। इतना उम्र गुजर गया है कि अब ना तो हमारा कोई भविष्य बचा। ना हमारे बच्चों का। लेकिन फिर भी अगर सरकार हमें अब नियमित कर देती है तो हम एक सम्मान पूर्वक रिटायरमेंट कम से कम ले सकेंगे। हमारे द्वारा किए गए अच्छे कार्य की वाहवाही सरकार लूट रही है। हमें कुछ नहीं मिल रहा है। एक मुआवजा तक नहीं दिया गया हमने अपनी जान को जोखिम में डालकर करो ना काल में लोगों का इलाज किया फिर भी। आयुष्मान कार्ड तक नहीं दिया जाता हमें