हजारीबागः
इन दिनों नक्सली प्रतिशोध दिवस मना रहे हैं। इसी बीच 26 जनवरी की सुबह विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खरकी में माओवादियों ने मोबाइल टावर के समीप लगाए गए उपकरणों को उड़ा दिया। नक्सलियों ने प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर इस घटना को अंजाम दिया है।
बम भी प्लांट किया गया
उपकरणों के विस्फोट करने से टावर को भी नुकसान हुआ है। उत्क्रमित खरकी विद्यालय में बम लगाया गया था। इसकी सूचना पहले ही सीआरपीएफ की टीम को लग गई थी, इसलिए समय रहते बम को निष्क्रिय कर दिया है। इसके अलावा माओवादियों ने काला झंडा भी लगाया गया था जिसे उतार दिया गया है।
पुलिस कैंप कर रही है
घटना की सूचना के बाद पुलिस वहां कैंप कर रही है। जंगल क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। विस्फोट की इस घटना से फिर विष्णुगढ़ क्षेत्र में माओवादियों ने दस्तक देने की कोशिश की है। कुछ दिनों से यहां नक्सलियों की गतिविधियां बिल्कुल बंद थी।