logo

कोल्हान में 'लाल आ'तंक', नक्सलियों ने ग्रामीण को गोली मारी; एक हफ्ते में 4 क'त्ल

वोल्हक.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कटम्बा गांव के एक ग्रामीण की सोमवार रात नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कान्हु राम अंगरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने अभी तक हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि नक्सलियों ने पिछले एक सप्ताह के भीतर अब तक चार ग्रामीणों की हत्या कर दी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।