द फॉलोअप डेस्क
रांची के न्यू मार्केट चौक के पास दुर्गापूजा में मेला घूमने के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा करते हुए अब पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस ने प्रेस वार्ता के जरिए दी है। इसे लेकर कोतवाली थाना में काण्ड सं0-280/24, दिनांक-12/10/2024, धारा-103(1)/3(5) भा०न्या०सं० 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान 11 अक्टूबर की आधी रात को लालपुर थाना के एच.बी. रोड निवासी भोला लोहरा के बेटे रोहित तिर्की को अज्ञात लोगों ने मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। रोहित की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई थी। घटना रांची के कोतवाली थाना अंतर्गत न्यू मार्केट चौक के पास घटी थी। इस मामले में मृतक के भाई मोहित तिर्की ने अपने बयान के आधार पर अज्ञात अपराधीयों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।छापेमारी टीम का हुआ था गठन
वहीं, मामले में संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसमें कोतवाली थाना प्रभारी चन्दन कुमार वर्मा, सह-थाना प्रभारी,अनिल कुमार, नागेश्वर साव, मीनकेतन कुमार, अमित कुमार, ऋषिकांत और कोतवाली थाना के रिर्जव गार्ड शामिल थे। गिरफ्तार हुए 2 आरोपी, एक फरार
टीम ने घटना की जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर और तकनीकी सहयोग के माध्यम से वारदात में संलिप्त आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने पंडरा के सुखदेवनगर थाना अंतर्गत विकास नगर के पिस्का मोड़ में छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान पिस्का मोड़ के विकाश नगर में रहने वाले सुरेश कुमार चौधरी के 25 वर्षीय बेटे मंतोष कुमार उर्फ मंटू और एस०बी०आई० रोड के रहने प्रेम कुमार के 24 वर्षीय बेटे आयुष राज उर्फ अंकित कुमार के रूप में की गई है। दोनों आरोपी पंडरा के सुखदेवनगर थाना के हैं। हालांकि, इस वारदात में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।