द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जनरल बोगी में सफर कर रहे एक युवक को मोबाइल चोर समझकर 4 लोगों ने बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना में जीआरपी ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण एक्सप्रेस (12721) हैदराबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे, जब ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तब जनरल बोगी में हंगामा हुआ। ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने एक युवक पर चोरी का शक जताया और उसे पीटना शुरू कर दिया।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय शशांक रामसिंह राज के रूप में हुई है। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना मोबाइल चोरी के शक के कारण हुई। जनरल बोगी में मौजूद चार युवकों ने शशांक पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि शशांक की मौके पर ही जान चली गई।
ट्रेन के नागपुर स्टेशन से गुजरते समय हंगामा इतना बढ़ गया कि चारों आरोपियों ने शशांक को हाथ-पैरों से बुरी तरह पीटा। नागपुर रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे का असली कारण क्या था और क्या यह सच में मोबाइल चोरी का मामला था या किसी अन्य कारण से यह झगड़ा हुआ। आरोपी और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।