द फॉलोअप डेस्क
लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत को 5 राज्य झारखंड,छत्तीसगढ़ ,बिहार, ओडिशा और बंगाल का कांग्रेस संसदीय दल (CPP)का राज्य कमेटी संयोजक बनाया गया है। यह जानकारी कांग्रेस संसदीय दल के सचिव डॉ अमर सिंह ने पत्र के माध्यम से दिए। इसी प्रकार एंटोएंटनी को 2, जोधीमणी को 2, जीसी चंद्रशेखर को 1 ,डॉ मल्लू रवि को 1, परिणीति शिंदे को 2, विजेंद्र ओला को 2, वरुण चौधरी को 1, गुरजीत सिंह को 3, इमरान मसूद को 2 और रकीबुल हुसैन को 4 राज्यों का संयोजक बनाया गया है। बता दें कि संसद सत्र में सुखदेव भगत के बेहतर कार्यों को देखते हुए केवल सुखदेव भगत को 5 राज्यों का संयोजक बनाया गया है। सांसद सुखदेव भगत 5 राज्यों के सांसदों के साथ समन्वय स्थापित कर इन राज्यों में सांसदों के माध्यम से संगठन की मजबूती प्रदान करने, कांग्रेस संसदीय दल के कार्यों को बेहतर ढंग से चलाने एवं संसद में सांसद संसदीय कार्य प्रणाली के अनुसार कार्य करें उसके लिए प्रेरित करेंगे।