द फॉलोअप डेस्कः
देवघर के मीना बाजार में 17 जनवरी की रात भीषण आग लग गई थी, जिससे कई दुकानदारों की आजीविका प्रभावित हुई। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने पीड़ित दुकानदारों की मदद के लिए 30 दुकानदारों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। सांसद ने कुल साढ़े सात लाख रुपए की राशि दुकानदारों के बीच बांटी है। दुकानदारों की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि सांसद ने उनकी पीड़ा को समझा और मदद का हाथ बढ़ाया। इस अवसर पर सांसद ने भी कहा कि ये दुकानदार उनके परिवार के समान हैं और उनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा मानते हुए उन्होंने यह सहायता उन्होंने की है।