द फॉलोअप डेस्कः
कोरोना फिर तेज अपना पांव पसार रहा है। झारखंड में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना को लेकर एहतियात अभी से बरसने शुरू कर दिए गए हैं। आज राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से निपटने के लिए तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। रांची के सदर अस्पताल में भी मॉक ड्रिल हुआ। जिसमें टेंपरेचर नापने से लेकर मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट तक पहुंचाने तक सारी चीजें मॉक ड्रिल के जरिए दिखाई गई। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मॉक ड्रिल में पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा की कोरोना से निपटने की तैयारी राज्य सरकार द्वारा कर ली गई है। भविष्य में अगर किसी भी तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता है तो उससे सामना करने के लिए हम तैयार हैं। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट से लेकर ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड भी उपलब्ध है। शुरुआत में कोरोना को लेकर लोगों को उससे जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं थी। फिर भी राज्य ने कोरोना से राज्य सरकार ने डटकर सामना किया और हमें सफलता भी मिली। हमने कोरोना की लड़ाई बेहतर ढंग से लड़ी थी। इस बार भी हम तैयार हैं। अभी से ही सभी जगह पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम कोरोना के पहले दूसरे लहर में एहतियात बरतते थे। लोगों को वही एहतियात बरतना होगा।
जिला प्रशासन की तरफ से है तैयारियां
मॉक ड्रिल में रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। उनकी अध्यक्षता में ही मॉक ड्रिल करके स्वास्थ्य मंत्री को दिखाया गया। सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी-अपनी भूमिका में तैनात थे। उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक स्वास्थ्य मंत्री को दिखाया है कि अगर ज्यादा संख्या में कोरोना मरीज आने शुरू होते हैं तो उनकी तरफ से क्या कुछ तैयारियां की गई है। साथ ही डीसी ने राज्य वासियों से अपील की है कि कोरोना के पहले और दूसरे लहर में हम जो एहतियात फॉलो करते थे उसे हमें फिर से फॉलो करना चाहिए। हाथ को धोते रहना चाहिए ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।