logo

सीएम चंपाई सोरेन से मिलीं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, सौंपा विभिन्न मांगों का ज्ञापन

NEHA_15.jpeg

रांची 

सीएम चंपाई सोरेन से आज विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात की और उनको विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। तिर्की ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज उन्होंने सीएम चंपाई के आवास पर उनसे मुलाकात की। सीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा। तिर्की के अनुसार उन्होंने  डिप्लोमा स्तरीय सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर बहाली करने की मांग की।

किसानों की समस्या बताई 

विधायक तिर्की ने सीएम को 14 फरवरी 2024 को राजधानी रांची के माण्डर, चान्हो, बेड़ो, इटकी एवं लापुंग प्रखंड के विभिन्न गांवों में हुई व्यापक ओलावृष्टि एवं भारी वर्षा से जानकारी दी। किसानो को हुए नुकसान के बारे में बताते हुए सीएम से मुआवजा राशि उपलब्ध कराने जैसे अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा। तिर्की ने बताया सीएम चंपाई से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही।