रांची:
पूर्वी जमशेदपुर (East Jamshedpur) से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय (Saryu Rai) ने बड़ा दावा किया है। सरयू राय का दावा है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषुक प्रसाद 'पिंटू' (Abhishek Prasad) को समन करना चाहती है। सरयू राय का दावा है कि ईडी को पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) और अभिषेक प्रसाद के बीच हुई बातचीत का विवरण मिल चुका है। निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ये दावा किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को आज ईडी कोर्ट में पेश किया जाना है। इससे पहले ईडी पंकज मिश्रा को 6 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।
विधायक सरयू राय ने किया है ट्वीट
दरअसल, वरिष्ठ विधायक सरयू राय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा कि ईडी अभिषेक 'पिंटू' को समन करना चाहती है। कारण कि पंकड मिश्रा औऱ पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिल गया है। पिंटू जी को साहिबगंज (Sahibganj) में पत्थर खदान का लीज तो डबल इंजन सरकार में ही मिला था। उसी सरकार ने विभूति कुमार (Vibhuti Kumar) को भी साहिबगंज का जिला खान पदाधिकारी (DMO) बनाया था। कड़ियां जुड़ रही है। सरयू राय ने अपने दूसरे ट्वीट में जिला खनन पदाधिकारी से पूछताछ की बात भी कही है।
#ED अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है.कारण कि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण #ED को मिल गया है.पिंटु जी को साहेबगंज में पत्थर खदान का लीज़ तो डबल इंजन सरकार में ही मिला था.उसी सरकार ने विभूति कुमार को भी साहेबगंज का ज़िला खान पदाधिकारी बनाया था.कड़ियाँ जुड़ रही हैं.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 26, 2022
पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर भी साधा निशाना
सरयू राय ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने ईडी को क्या बताया ये तो ईडी जाने पर मीडिया में चल रही खबरों से साहिबगंज के सब लोग परिचित हैं। ईडी ने चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी से हुई पूछताछ का खुलासा करे। यह 2015-16 के बीच हुए कई सौ करोड़ के धन-शोधन के भंडाफोड़ का मामला है।
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने #ED को क्या बताया यह तो #ED जाने,पर मीडिया में चल रही खबरों साहेबगंज के सब लोग परिचित है. #ED ने चाईबासा के ज़िला खनन पदाधिकारी से हुई पूछताछ का ऋी इसका खुलासा करे. यह 2015-21 के बीच हुए कई सौ करोड के धन-शोधन के भंडाफोड़ का मामला है.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 25, 2022
पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि बढ़ सकती है!
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अवैध खनन तथा मनी लाउंड्रिंग मामले में फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं। मंगलवार को उनको ईडी कोर्ट में पेश किया जायेगा। हो सकता है कि पंकज मिश्रा की कुछ और दिन की रिमांड पर लिया जा सकता है। गौरतलब है कि 6 मई से मनरेगा घोटाला और मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी की कार्रवाई को ढाई महीने बीत चुके हैं। पंकज मिश्रा ईडी द्वारा की गई तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले ईडी झारखंड की निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीओ सुमन कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।