logo

झरिया : विधायक ने इलाज के लिए मरीज को सौंपा 1 लाख का चेक, ईश्वर से स्वस्थ होने की कामना की

PURNIMA1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने विवेकानुदान निधि से धनबाद के लोदना बाजार के रहने वाले सचिन कुमार साव को इलाज के लिए 1 लाख रुपये का चेक दिया। इसे लेकर झारिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह की थी। वहीं, विधायक ने रविवार को सरायढ़ेला स्थित अपने आवास में रघुकुल में बुलाकर मरीज को1 लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही मरीज से कहा कि जल्द अस्पताल जा कर इलाज कराएं। इसके साथ ही उन्होंने ईश्वर से स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी पढ़ें: मैट्रिक, इंटर के टॉपरों को मुख्यमंत्री देंगे इनाम, तीनों बोर्ड के विद्यार्थी होंगे सम्मानित

Right Sided Branchial plexus Injury ग्रस्त है मरीज

मालूम हो कि बीते वर्ष सड़क दुर्घटना में सचिन गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसके वजह से वह Right Sided Branchial plexus Injury ग्रस्त हो गया। जिसके बाद से सचिन का इलाज उत्तराखंड के ब्रिज लाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चल रहा है। लेकिन, आर्थिक रूप से कमजोर सचिन अपना इलाज कराने के लिए असमर्थ होने के वजह से काफी परेशान था। जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। इस दौरान विधायक ने उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT