रांची
झारखंड में जातीय जनगणना को राज्य के सीएम चंपाई सोरेन ने मंजूरी दे दी है। इस पर विधायक अंबा प्रसाद ने सीएम चंपाई सोरेन का आभार व्यक्त किया है। मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग जातीय आधारित जनगणना को लेकर जल्द प्रस्ताव तैयार करेगा। जाति आधारित जनगणना की मांग विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक समय-समय उठती रही है। अंबा ने कहा कि जाति आधारित जनगणना होने से राज्य में निवास करने वाले सभी जाति के लोगों की संख्या ज्ञात होगी। इससे उनको उचित हक अधिकार प्राप्त होगा।
विधायक ने कई बार उठाई है आवाज
ज्ञात हो कि विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा के सदन में कई बार जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है। इसके अलावा झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को अपने लेटर हेड पर सभी विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा है। विधायक ने कई सालों तक जाति आधारित जनगणना की मांग बार बार दोहराई है, जिसका फलाफल मिला है।