द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र में एक पुल निर्माण स्थल पर हथियारबंद बदमाशों ने मुंशी और मजदूरों पर हमला किया। यह घटना छोटनर नदी पर हुई। मुंशी बासुदेव यादव ने बताया कि 15 बदमाश चार बाइक पर सवार होकर कार्यस्थल पर पहुंचे, जिनमें तीन के पास बंदूक और बाकी के पास रॉड व लाठियां थीं। बदमाशों ने मुंशी और मजदूरों पर हमला किया और ठेकेदार से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। मुंशी ने बताया कि वह कुछ बदमाशों को पहचानते हैं, जो अम्बा सखुआ और महुवरी गांव के रहने वाले हैं। घायल मुंशी का इलाज गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।