logo

पालामू के मेडिकल कॉलेज में महिला नर्स के साथ दुर्व्यवहार, सिविल सर्जन ने जांच के लिए बनाई टीम 

medical_college.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला नर्स के साथ शुक्रवार को दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़िता नर्स ने मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट और सिविल सर्जं को आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि एनजीओ के स्टाफ ने उनके हाथों को मरोड़ा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। 
इस मामले में पलामू सर्जन ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है और शनिवार तक जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच की प्रतिलिपि सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव, डीसी और एसपी को भेजी है। जांच टीम में एचओडी डॉ. विजेता, डॉ. एसएस होरो और एएनएम शिला कुमारी के नाम शामिल है। साथ ही पुलिस ने भी मामले में संज्ञान लिया है। 
पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने आवेदन में लिखा है की वो स्टोर रूम में सामान लेने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसका हाथ मरोड़ा और कहा कि सिर्फ हाथ मरोड़ा है रेप नहीं किया है। पीड़िता ने यह भी लिखा कि आरोपी के साथ 2 अन्य लोग भी थे। आरोपी और उसके साथी एनजीओ के स्टाफ हैं। एनजीओ को को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है।

Tags - झारखंड न्यूज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल Jharkhand News Medinirai Medical College and Hospital