logo

ICSE 10वीं बोर्ड की टॉपर शांभवी के घर पहुंचे मंत्री रामदास सोरेन, गिफ्ट किया आईपैड

soor.jpg

जमशेदपुर :
ICSE 10वीं बोर्ड की नेशनल टॉपर सह जमशेदपुर के लोयला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल से राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने उनके कदमा स्थित घर पर पहुंच कर मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस सफलता के लिए शांभवी जायसवाल को झारखंड सरकार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ की शांभवी के पिता डॉ अभिषेक जायसवाल और मां डॉ ओजस्वी शंकर को भी बेटी की इस सफलता के लिए बधाई दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने शांभवी का हौसला वर्धन करते हुए उन्हें अपनी ओर से आईपैड भेंट किया। 


वहीं भविष्य में शिक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वाशन भी दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर शांभवी और उनके परिजन भी काफी प्रसन्न हुए। इसे लेकर जेएमएम नेता कुणाल सारंगी ने भी अपने एक्स हैंडल पोस्ट से जानकारी साझा की है। जिसमें शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के साथ जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पूर्वी सिंहभूम की जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे।