logo

मंत्री मिथिलेश ने किया रोड शो, जनता ने की फूलों की बारिश; उमड़ा जनसैलाब 

MT011.jpg

गढ़वा
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर बंद हो गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा में रोड शो किया। मंत्री  ठाकुर के रोड शो में समर्थकों की जनसैलाब उमड़ पड़ी। मंत्री के रोड शो ने पूरे गढ़वा का माहौल झामुमो मय बना दिया। लोगों ने जगह-जगह पर फूलों की वर्षा कर रोड शो का स्वागत किया। जिससे पूरा माहौल झामुमो मय दिखा।


सोमवार को दोपहर बाद गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान (टाउन हॉल) से रोड शो निकालकर रंका मोड़, मेन रोड, मझिआंव मोड़, बस स्टैंड,  सोनपुरवा, पुरानी बाजार सहित पूरा शहर भ्रमण करते हुए रंका मोड़ पहुंचकर समाप्त हो गई। इस दौरान मंत्री  ठाकुर, उनकी पुत्री सृष्टि ठाकुर व सौम्या ठाकुर सहित सभी कार्यकर्ताओं ने लोगों से चुनाव चिन्ह तीर-धनुष छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। पूरा शहर झामुमो के झंडे से पटा दिखा। रोड शो में मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी सहित काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता व काफी संख्या में लोग  शामिल थे। रोड शो के बाद कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मंत्री  ठाकुर के चुनाव चिन्ह तीर-धनुष छाप पर वोट देने की अपील की।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News