रांची
जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) अस्पताल के बी ब्लॉक की पुरानी इमारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। मंत्री अंसारी ने कहा है कि स्थिति की जल्द ही समीक्षा की जाएगी।
अस्पताल की अधीक्षक डॉ. शिखा रानी ने बताया कि भवन निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया था। विभाग की टीम ने आकर इमरजेंसी भवन की जांच की और मौखिक रूप से कहा कि भवन मरम्मत योग्य नहीं है। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी लिखित रिपोर्ट नहीं दी है। इसलिए, अस्पताल प्रशासन भवन को नए कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की संभावना तलाश रहा है।
इससे पहले भी, साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी, सर्जरी, ऑर्थो और मेडिसिन विभाग के भवनों को जर्जर घोषित किया जा चुका है। नए भवन के निर्माण के दौरान और करीब एक-दो साल के अंतराल पर हर सर्वे में भवन निर्माण विभाग ने इन भवनों को जर्जर बताया है और उन्हें खाली करने की सिफारिश की है।
अस्पताल प्रशासन ने भवन की स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी और डायलिसिस सेंटर को नए भवन में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया में देरी हो रही है। अधीक्षक ने कहा कि दोबारा किसी तरह की अनहोनी न हो, इसलिए वह स्थानांतरण के प्रयास कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य जारी है और स्थिति की जल्द ही समीक्षा की जाएगी।