रांचीः
रिम्स में देवघर के एक मरीज से 19500 रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का भाई बताकर पैसे ठग लिए हैं। मरीज मजहर शेख हृदय का इलाज करवाने रिम्स पहुंचा था। जहां बुधवार की शाम ठग ने खुद को मंत्री का भाई बताते हुए खुद को रिम्स का चेयरमैन बताया। जिसके बाद उस मरीज से कहा कि उन्हें उनके भाई मंत्री बादल ने भेजा है और इलाज में मदद करने को कहा है।
क्या है पूरा मामला...
मरीज का कहना है कि ठग ने मरीज से कहा कि उसका इलाज डॉ राकेश कर रहे हैं और वे बरियातू फार्मा में बैठे हुए हैं। ठग ने खुद फोन पर डा राकेश से बात करने का नाटक किया। जिसके बाद ठग ने मरीज से 7500 रुपए दवा के नाम पर ले लिए। फिर उससे 12 हजार रुपए मरीज से मांगे और कहा कि यह पैसा तुरंत किसी को देना है। उसने कहा कि कुछ देर में ही वे एटीएम से पैसा निकालकर उसे वापस कर देगा। इस बार भी मजहर शेख समझ नहीं पाया और उसने पैसा दे दिया। लेकिन वो ठग वापस लौटा ही नहीं।
क्या कहा मंत्री ने
पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। मरीज ने इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन को भी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और रिम्स में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक कर रही है। मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि जिसने भी ऐसा किया है उसे पुलिस जरूर पकड़े। इस तरह के मामले को गंभीरता से लेना होगा। रिम्स में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस ध्यान से देखे और आरोपी को पकड़े।