द फॉलोअप डेस्क
22 मई को द फॉलोअप के वेबसाइट पर एक खबर प्रकाशित हुई थी। सचिवालय अनुदेश बहाना, चुनाव प्रचार पर निशाना। 22 मई को सचिवालय अनुदेश की त्रुटियों को व अन्य मांगों को लेकर संघ के सदस्यों ने अलग अलग ग्रुपों में विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात की थी। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। उसी से जुड़ी उपरोक्त खबर प्रकाशित की गयी थी। क्योंकि मुलाकात के क्रम में चुनाव में खड़े कुछ प्रत्याशी अपना कनवासिंग करते भी दिखे। लेकिन संघ के महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि खबर भ्रामक और संघ के उद्देश्यों के प्रतिकूल है। मंत्रियों से मिलने के क्रम में संघ के चुनाव और चुनाव प्रचार से कोई संबंध नहीं था।