logo

झारखंड में मैट्रिक–इंटर की परीक्षा आज से, 7.66 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

jac21.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
JAC बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली में सुबह 09:45 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे के बीच होगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज से परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग की जाएगी। अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर द्वारा धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा छह फरवरी से 26 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 1978 केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की परीक्षा 1238 केंद्रों पर और 12वीं की परीक्षा 740 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 4 लाख 21 हजार से अधिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. एग्जाम सेंटर पर कड़ी सुरक्षा रहेगी।


जैक ने जारी किया हेल्‍पलाइन
परीक्षा के दौरान किसी तरह की समस्या आने पर उसके समाधान के लिए जैक ने तीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। ये नियंत्रण कक्ष जैक रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका और प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में बनाया गया है। जैक ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 7485093433, 7485093436, 7485093440, 06434236134 पर काल कर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा शिकायत या परीक्षा में आ रही समस्या को लेकर समाधान भी पूछ सकते हैं।


26 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में राज्यभर के 7,66,520 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। साथ ही सभी जिलों में कुल 1978 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक में 4,21,678 और इंटर में 3,44,842 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक के लिए 1238 और इंटर के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा छह फरवरी से शुरु होकर 26 फरवरी तक चलेगी। रांची जिले में करीब 70,000 छात्रों के लिए 159 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।