द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो ने नामांकन दाखिल कर लिया है। इस दौरान उनके साथ इंडिया गठबंधन के बड़े नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, मंत्री बेबी महतो सहित कई लोग शामिल थे। मथुरा महतो का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी से हैं। चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी आज ही नामांकन दाखिल किया है। बताते चलें कि गिरिडीह लोकसभा के लिए 26 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है। वहीं अब तक 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है। जिसमें जयराम महतो भी शामिल हैं। वहीं प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी तेज कर दिया है। हर उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में लगा है। नामांकन के बाद मथुरा प्रसाद महतो जनसभा को संबोधित करेंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि तानाशाह सरकार से छुटकारा पाने का वक्त आ गया है। 14 में से 14 लोकसभा सीट इस बार इंडिया गठबंधन के खाते में आएगाी। बीजेपी भले 400 पार का नारा लगा रही है कि लेकिन वह 200 सीट भी नहीं पार सकेगी।