logo

माओवादी संगठन MCC सदस्य की पत्नी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, क्या है मामला 

HC_FINAL14.jpeg

राँची 
माओवादी संगठन MCC सदस्य की पत्नी अंजु देवी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। बता दें कि अंजु देवी के पति और माओवादी संगठन एमसीसी सदस्य अखिलेश यादव को कुछ माह पहले विस्फोटक बनाने की सामग्री के साथ पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार किया था। अंजु देवी के खिलाफ पलामू जिले के हुसैनबाद थाना में कांड संख्या 25/2024 दर्ज की गयी थी। इसमें  अखिलेश यादव समेत अन्य लोगों को विस्फोटक अधिनियम समेत अन्य गंभीर धराओं के तहत आरोपी बनाया गया था।

इन वकीलों ने लिया बहस में हिस्सा 


झारखंड हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव की पत्नी अंजु देवी की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। अंजू देवी की जमानत अपील पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की बेंच में सुनवाई हुई। अंजु देवी की ओर से अधिवक्ता तनु कुमारी और रमेश कुमार ने दलीलें पेश कीं। 

Tags - High Court MCCMaoistJharkhand NewsCrime NewsCrime News in Hindi