रांची:
राज्य में मानसून ने प्रवेश कर लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक रांची सहित राज्यभर में अच्छी बारिश हो सकती है। बुधवार को राज्य के हर जिले में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून भले ही थोड़ा लेट हुआ, पर इस साल अच्छी बारिश की संभावना है। अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है।
रविवार को हुई अच्छी बारिश
मॉनसून के शुरू दिन ही राज्य के कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। दिनभर बादल छाए रहे। लगभग 12 बजे से शहर में सभी स्थानों मध्यम दर्जे की बारिश हुई।सबसे अधिक बारिश कोडरमा के सतगांव में 87 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं रांची में भी पिछले 24 घंटे में 32 मिमी बारिश हुई।
होने लगा जलजमाव
मॉनसून के शुरू होते ही रोड और गलियों में जल जमाव की परेशानी देखने को मिली। शहर के सभी मुख्य सड़कों में पहले दिन बारिश में ही जल जमाव देखा गया। नालियों की भी स्थिति दयनीय दिखी। अगले 3 दिनों में मानसून पूरे राज्य में फैल जाएगा।