logo

झाड़ियों से मिला व्यक्ति का कंकाल, 39 दिनों से थे लापता; पुलिस कर रही जांच 

gghg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची जिला अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज थाना के बघमरी पिकेट से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है। यह बरियातू प्रखंड के पहले उपप्रमुख रहे 47 वर्षीय गौरी शंकर उरांव का कंकाल बताया जा रहा है, जो 39 दिनों से लापता थे। इसे लेकर बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कंकाल के पास से मोबाइल,बाइक,पर्स सहित कई अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा बरामद किए गए कंकाल का DNA परीक्षण कराया जाएगा। फिलहाल, इस मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।बता दें कि पूर्व उपप्रमुख गौरी शंकर उरांव की पत्नी लक्ष्मी देवी के मुताबिक 14 अक्टूबर को गौरी शंकर निजी काम से रांची गए थे। वह 15 अक्टूबर को बाइक से अपने घर खुटेरबर लाटू, बरियातू वापस आ रहे थे। इसी बीच रात करीब 8:30 बजे वह बालूमाथ के झाबर गांव के राजकुमार उरांव के साथ मैकलुस्कीगंज के एक होटल में खाना खा रहे थे। तभी उन्हें किसी का फोन आया, इस पर वह खाना छोड़कर ही बाहर निकले। फिर राजकुमार को बिना कुछ बताए गौरी मोटरसाइकिल लेकर बालूमाथ की ओर निकल गए। लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे, तो रात के लगभग 11:30 बजे पत्नी ने उन्हें कॉल किया, मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं, गौरीशंकर की लास्ट लोकेशन बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया की मिली है, जबकि इसके बाद गौरी शंकर उरांव का फोन ऑफ हो गया था। इस कारण किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर गौरी शंकर की पत्नी ने बालूमाथ थाना प्रभारी को आवेदन दिया और पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी। पूर्व उपप्रमुख के लापता होने के दूसरे दिन से ही बालूमाथ पुलिस चंदवा, बरियातू, खलारी सहित कई संभावित जगहों पर उनकी खोजबीन कर रही थी, लेकिन कुछ भी नहीं पता चल सका था।  

Tags - Skeleton of Man Missing Police investigation Ranchi News Crime News Balumath Police Jharkhand News