द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के सबसे बड़े यूटूबर मनोज डे ने चुपके से शादी कर ली है. उन्होंने अपनी दोस्त और प्रेमिका ज्योति महतो के साथ ही सात जन्म तक साथ चलने की कसम खाई और रीति रिवाज के साथ एक दूसरे के हो गए. शादी के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए मनोज डे ने खुद इसकी जानकारी दी है. और लिखा है Finally Wait Is Over Now We Are Mr & Mrs De, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मनोज डे का इतना भर कहना था उसके बाद तो बधाई देने वालों का तांता लग गया. यूट्यूब से जुड़े ज्यादातर लोग मनोज डे को जरूर जानते होंगे। लेकिन जो नहीं जानते होंगे वो सोच रहे होंगे कि आखिर मनोज डे कौन है जिसकी शादी पर हम स्टोरी कर रहे हैं. दरअसल झारखंड के धनबाद जिला के एक छोटे से गांव के रहने वाले एक लड़के ने यूट्यूब की दुनिया में ऐसा कुछ कर दिया कि आज देश भर में मनोज डे का नाम फेमस है. पिता साईकिल पंचर की छोटी सी दुकान चलाते थे। घर में दो वक्त का भोजन जुटना भी मुश्किल था। मगर इस परिवार का बेटा मनोज महज तीन से चार साल में ही करीब पांच करोड़ की संपत्ति का मालिक बन बैठा। बड़ी गाड़ी , बड़ा घर और करोड़ों फैन की दुनिया सबकुछ मनोज डे ने सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब के जरिये ही कमाई है। यही वजह है आज भी देश भर के यूटूबर की तमन्ना रहती है कि वह एक बार मनोज डे से जरूर मिले और उनके साथ एक व्लॉग बनाए। यही वजह है कि हर दिन कई लोग मनोज डे के घर देश भर से लोग उनसे मिलने पहुंचते हैं.
प्रेरणा लेकर लाखों कमा रहे गांव के लोग
मनोज डे ने यूट्यूब पर टेक्नीकल जानकारी साझा कर सिर्फ अपनी कमाई की या फिर अपना नाम कमाया ऐसा नहीं है. बल्कि मनोज दे के फेमस होने की बाद उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके गांव और आसपास के कई लोग हैं जिनके जीने का जरिया यूट्यूब ही है और उसी से वे हर महीने लाखों कमा रहे हैं. मनोज डे के यूट्यूब पर कई चैनल हैं. सभी मिलकर लगभग पांच मिलियन सब्सक्राइबर हैं. सिर्फ मनोज डे के नाम से जो एक चैनल है उसी के साढ़े तीन मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. जानकारी के अनुसार मनोज डे हर महीने लाखों में और सालाना करोड़ों में सिर्फ यूट्यूब पर टेक्नीकल जानकारी और ब्लॉग बनाकर कमाते हैं.
शादी को लेकर तैयार नहीं था परिवार
मनोज डे के वीडियो में अक्सर एक लड़की आया करती थी. मनोज डे उसे अपना दोस्त बताते थे. लेकिन फॉलोवर अक्सर यह कहते रहे कि ज्योति महतो नाम की लड़की उनकी प्रेमिका है. ज्योति महतो को भी यूट्यूब चलाना और उसपर ब्लॉग बनाना मनोज डे ने ही सिखाया। उसके बाद दोनों इंफ्लूएंसर बन गए. ज्योति महतो के भी लाखों फॉलोअर्स हैं. दोनों बहुत पहले ही शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के घर वाले तैयार नहीं हो रहे थे. उसके बाद दोनों ने भागकर शादी कर ली है. शादी के एक दिन बाद व्लॉग के जरिये अपने फॉलोवर को जानकारी देते हुए मनोज डे ने बताया कि उन्हें भागकर शादी करना पड़ रहा है. उनके शादी में परिवार के कोई भी लोग शामिल नहीं हुए. उन्होंने अपने फैन से कहा कि इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप भी ऐसा करें। दोनों की शादी कोलकाता में बंगाली रीति रिवाज से ही सम्पन्न हुई. मनोज डे की लोकप्रियता देखते हुए धनबाद नगर निगम ने उन्हें ब्रांड एंबेस्डर भी बनाया था. वह जोश टॉक और संदीप माहेश्वरी के कार्यक्रम में भी जाकर अपनी सफलता की कहानी दुनिया को बता चुके हैं.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT