द फॉलोअप डेस्कः
पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने एक पत्र जारी कर कहा है कि मैंने पार्टी से इस्तीफा देने के लिए आवेदन किया था। मगर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री और स्थानीय कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मैं अपना इस्तीफा वापस लेती हूं। सांसद आदित्य साहू ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया है और कहा है कि "आज पोटका की पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार जी ने पार्टी से इस्तीफा वापस लेने का निर्णय लिया और भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीरा मुंडा की के पक्ष में कार्य करने का निर्णय लेकर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।"
आज पोटका की पूर्व विधायक श्री मती मेनका सरदार जी ने पार्टी से इस्तीफा वापस लेने का निर्णय लिया और भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मीरा मुंडा की के पक्ष में कार्य करने का निर्णय लेकर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया।
— Aditya Sahu (@AdityaPdSahu) October 21, 2024
इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/e4VF9l1coY
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी ने जैसे ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी वैसे ही मेनका सरदार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि मान-मनौव्वल के बाद वह फिर से भाजपा में रहने को तैयार हो गई हैं और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।