logo

बोकारो में मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रहा था पुरुष, पकड़े जाने पर ब्याज सहित वसूले गए पैसे

मंईया.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बोकारो जिले में महिलाओं के लिए चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना का लाभ एक पुरुष उठा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के आनंद प्रजापति नाम के व्यक्ति ने अपने नाम से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया। आनंद एक प्रज्ञा केंद्र चलाता है। जब योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए, तो आनंद के खाते में भी राशि पहुंच गई। 

मामले का पता चलने पर प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। जांच के बाद आनंद से ब्याज सहित 6500 रुपये वसूले गए। । साथ ही उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी न हो और योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक ही पहुंचे।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Bokaro News Bokaro Hindi News Mainiyan Samman Yojana