logo

Budget Session 2022 : आकस्मिक निधि से मंत्रियों के लिए गाड़ियां ली गईं तो वृद्धा पेंशन का भुगतान क्यों नहीं: विनोद सिंह

VINDOSINGH.jpg

रांची: 

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह ने वृद्धा पेंशन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लाभुकों को वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि आकस्मिक निधि से गाड़ियां ली जा सकती हैं तो पेंशन का भुगतान क्यों नहीं। 

लाभुकों को पेंशन का भुगतान क्यों नहीं! 
माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि स्पीकर महोदय! आकस्मिक निधि से मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां खरीदी गई हैं। अब राज्यपाल और उनके काफिले में शामिल गाड़ियों की खरीदारी भी आकस्मिक निधि से ही किया जाना है। यदि गाड़ियां आकस्मिक निधि से खरीदी जा सकती हैं तो लाभुकों को वृद्धा पेंशन का भुगतान क्यों नहीं किया जा सकता।

 

बंधु तिर्की ने भी उठाया था मामला
बता दें कि इससे पहले अनुपूरक बजट पर लाए गए कटौती प्रस्ताव के विरोध में बोलते हुए मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा था कि ये सच है कि बीते 9 महीने से लाभुकों को वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। जब भी मैं क्षेत्र में जाता हूं लाभुक मुझसे वृद्धा पेंशन के बाबत सवाल पूछते हैं। कई ग्रामीण महिलाओं ने अपना पासबुक जला दिया।