द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी नेता रविंद्र राय ने कहा माले की नीचता देखिए , बगोदर विधानसभा के बूथों में बैठे इनके एजेंट बूथ पर्चियों में प्रत्याशी का विवरण छपवा कर बांट रहे हैं। अभी हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 325 में यह पकड़ा है। यह विषय अति गंभीर है इसपर तुरंत चुनाव आयोग संज्ञान लें, बगोदर विधानसभा में यह धांधली नहीं चलेगी। उन्होंने बगोदर के सभी बीजेपी कार्यकर्ता को इसका विरोध करने को कहा। कहा कि जिन एजेंटों के पास यह पर्चियां हैं उन्हें चुनाव करवा रहे पदाधिकारीयों से वार्ता कर बूथ से बाहर करवाएं। इसको बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है।
माले की नीचता देखिए , बगोदर विधानसभा के बूथों में बैठे इनके एजेंट बूथ पर्चियों में प्रत्याशी का विवरण छपवा कर बांट रहे हैं । अभी हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 325 में यह पकड़ा है ।
— Dr. Ravindra Kumar Ray (@RavindrarayBJP) November 20, 2024
यह विषय अति गंभीर है इसपर तुरंत चुनाव आयोग संज्ञान लें, बगोदर विधानसभा में यह धांधली नहीं चलेगी।… pic.twitter.com/gbqQasoEOr