logo

मंईयां सम्मान योजना : 3.54 लाख लाभुकों को मई के अंत तक खातों में आएगी राशि

maiya_samman.jpg

पलामू 
पलामू जिला प्रशासन मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत 3,54,195 लाभुकों को मार्च, अप्रैल और मई महीने की राशि भुगतान करने की तैयारी में है। संबंधित लाभुकों के बैंक खातों में मई के अंतिम सप्ताह तक राशि भेजी जाएगी।
झारखंड सरकार की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित इस योजना के लिए पलामू को कुल 559 यूनिट का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन ने योजना पोर्टल से 3,71,408 लाभुकों का डाटा डाउनलोड किया है, जिसमें से 3,54,195 का डाटा फिलहाल सही पाया गया है।


डाटा त्रुटियों को लेकर प्रशासन सतर्क
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 1,155 लाभुकों की उम्र अधिक पाई गई है, 619 लाभुकों का पीएमएफएस डाटा फेल हुआ है और 15,179 लाभुकों के बैंक खातों में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई है। इन्हें फिलहाल भुगतान प्रक्रिया से अलग रखा गया है। सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) विक्रम आनंद ने बताया कि इस बार आधार-लिंक्ड बैंक खातों के माध्यम से ही भुगतान किया जाएगा। ऐसे लाभुक जिनका खाता आधार से जुड़ा है, उन्हें राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।


डाटा शुद्धिकरण पर विशेष अभियान
29 अप्रैल से 5 मई तक विशेष अभियान चलाकर लाभुकों के खातों को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी की गई। मार्च में लाभुकों को ₹7,500 की राशि दी गई थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बार डाटा को पूरी तरह एरर-फ्री किया जा रहा है ताकि भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest