logo

रांची : सरना धर्म कोड को लेकर 8 को महारैली, पूरे राज्य से हरमू मैदान पहुंचेंगे लोग

sarna_code.jpg

रांचीः 
सरना धर्म कोड की मांग एक बार फिर तेज हो रही है। इसे लेकर फिर जोरदार आंदोलन की तैयारी की जा रही है। आठ जनवरी को हरमू मैदान में महारैली निकाली जाएगी। केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की ने बताया कि सरना धर्म कोड मांग को लेकर हरमू मैदान में महारैली निकाली जायेगी। इसमें सभी जिलों से सरना वाले लोग पहुचेंगे। अगर आदिवासियों को बचाना है तो सरना धर्म कोड की लड़ाई लड़नी होगी। इस साल हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा। 8 जनवरी को हरमू मैदान में राज्य भर के हजारों आदिवासी सरना झंडा के साथ पहुंचेंगे। 


2020 में पारित हुआ था विधानसभा से 
बता दें कि सरना धर्म कोड की मांग से झारखंड में आदिवासी समुदाय के लोग भावनात्मक तौर पर जुड़े हैं। पिछले तीन दशकों में कई बार आंदोलन हुए हैं । बता दें कि वर्ष 2020 में हेमंत सोरेन की सरकार ने 11 नवंबर को झारखंड की विधानसभा का एक विशेष सत्र आहूत कर सरना आदिवासी धर्म के लिए अलग कोड दर्ज करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था। लेकिन केंद्र की तरफ से अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है।