द फॉलोअप डेस्कः
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम.एस.रामचंद्र राव झारखंड हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वह वर्तमान चीफ जस्टिस बी. आर. सारंगी की जगह लेंगे। 19 जुलाई को बी. आर. सारंगी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजिम ने उनके झारखंड हाईकोर्ट में ट्रांसफर की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने 11 जुलाई को हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया है। जस्टिस एम. एस. रामचंद्र राव 30 मई 2023 से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ चस्टिस हैं. इससे पहले 29 जून 2012 को जस्टिस एम. एस. रामचंद्र राव आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के रुप में नियुक्त हुए थे।
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस बीएस सारंगी 3 जुलाई को नियुक्त हुए थे। इससे पहले वो ओडिशा हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे। उनके नाम की सिफारिश 27 दिसंबर 2023 को ही की गई थी। जून 2013 में वो ओडिशा हाईकोर्ट के जज बने थे। गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद 28 दिसंबर 2023 से खाली था